नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने विधानसभा अध्यक्ष से की भेंट, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।
देहरादून : नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से विधानसभा भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालातों पर भी चर्चा हुई। नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनके अध्यक्ष विवेकाधीन कोष को कोरोना काल में राज्य में सभी विधायकों के माध्यम से ज़रूरतमंद लोगों को दिये जाने के लिए आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान दोनों ही नेताओं के बीच प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता भी हुई।