July 27, 2025

News India Group

Daily News Of India

होम क्वाराइंटिन में एक व्यक्ति की मौत से हड़कंप।

मसूरी : मसूरी में क्वारांइटीन किए गये एक स्थानीय नागरिक की मौत होने से हड़कंप मच गया। बताया गया कि यह नागरिक मसूरी का था व विगत पांच दिन पूर्व बाहर से मसूरी आया था बताया गया कि वह सहारनपुर से आया था जिस पर उन्हें होम क्वाराइंटिन किया गया था। उसके परिवार में पांच लोग थे। लेकिन आज परिवार के मुखिया की अचानक मौत हो गई जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन जाँच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेम्पल ले लिए गए हैं।

3 thoughts on “होम क्वाराइंटिन में एक व्यक्ति की मौत से हड़कंप।

  1. An interesting dialogue is price comment. I feel that you need to write extra on this topic, it won’t be a taboo subject but usually persons are not sufficient to speak on such topics. To the next. Cheers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *