March 11, 2025

News India Group

Daily News Of India

लॉकडाउन अवधि में स्कूल फीस को लेकर हाई कोर्ट के आदेश।

1 min read

नैनीताल : नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर अभिभावकों से ली जा रही फीस पर प्रदेश के शिक्षा सचिव को विस्तृत जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं वहीं कोर्ट ने LKG व UKG के छात्रों को दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा का आंकड़ा भी कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं।

सुनवाई के दौरान नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि वो जिला और ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करें ताकि कोई भी प्राइवेट स्कूल लॉक डाउन के दौरान अभिभावकों से फीस ना ले सके वहीं कोर्ट ने सरकार को आदेश का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए हैं कोर्ट ने कहा कि जो स्कूल अभिभावकों से जबरन फीस मांग रहे हैं उन पर तत्काल सरकार कार्रवाई भी करें कोर्ट में सभी प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि राज्य सरकार के 2 मई 2020 के उस आदेश का पालन करें जिसमें सरकार द्वारा फीस देने पर रोक लगाई थी। मामले में कोर्ट ने प्रदेश के शिक्षा सचिव को विस्तृत जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं कि शिक्षा सचिव कोर्ट को बताएं कि प्रदेश भर में कितने छात्र छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं।

कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वह फीस जमा करने को लेकर अभिभावकों को किसी भी प्रकार का नोटिस जारी ना करें वहीं कोर्ट ने प्रदेश के शिक्षा सचिव से पूछा है कि उत्तराखंड में स्कूलों और अभिभावकों के पास ऑनलाइन पढ़ाई की क्या सुविधा है।

आपको बता दे कि

नैनीताल हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता ने कहा है की उत्तराखंड के प्राईवेट स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर जबरन अभिभावकों से फीस मांगी जा रही है कहा है.. साथ ही जबरन ऑनलाइन क्लास पढ़ाई जा रही है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है वहीं उत्तराखंड में कई स्थानों पर इंटरनेट की व्यवस्था नही है और कई लोगो के पास मोबाइल व अन्य गैजेट नहीं है जिससे कई बच्चे पढ़ाई से वंचित रह पा रहे हैं, लिहाजा ऑनलाइन पढ़ाई के स्थान पर दूरदर्शन के माध्यम से सभी बच्चों की पढ़ाई की जाए।

8 thoughts on “लॉकडाउन अवधि में स्कूल फीस को लेकर हाई कोर्ट के आदेश।

  1. You are my breathing in, I have few blogs and sometimes run out from post :). “To die for a religion is easier than to live it absolutely.” by Jorge Luis Borges.

  2. Great blog here! Alsoo youhr websiote lods upp fast!
    What hoost are yyou using? Cann I gget yyour affiliate link too
    your host? I wish my website loaced upp as quickly as yours lol

  3. You really make it appear really easy with your presentation however I find this matter to be really one thing which I feel I would never understand. It sort of feels too complicated and very broad for me. I am looking ahead in your subsequent publish, I?¦ll attempt to get the hold of it!

  4. A person essentially lend a hand to make severely articles I might state. That is the very first time I frequented your web page and so far? I amazed with the research you made to make this actual submit extraordinary. Wonderful activity!

  5. I was just seeking this info for a while. After six hours of continuous Googleing, at last I got it in your site. I wonder what is the lack of Google strategy that don’t rank this type of informative websites in top of the list. Usually the top websites are full of garbage.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *