प्लास्टिक प्रयोग व कूडे का निस्तारण न करने पर छह दुकानों का चालान कर चौदह हजार वसूले।
मसूरी : नगर पालिका परिषद स्वास्थ्य विभाग ने होटलों, दुकानों, रेस्टोरेंटों आदि का नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभास सिंह ने पर्यावरण प्रवेक्षक प्रताप एसं सुरेंद्र के साथ निरीक्षण किया व कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था होने, प्लास्टिक का प्रयोग करने आदि पर छह प्रतिष्ठानों का चालान किया गया व 14 हजार जुर्माना वसूला गया।
नगर पालिका परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभास सिंह ने बताया कि अनाशित कूड़ा कचरा, उपयोग एंव निस्तारण का विनिमय अधिनियम 2000के अंर्तगत निरीक्षण किया गया जिसके तहत होटल, रेस्टोरेंट व दुकानों में निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर अनियमितिता पायी गई जिस पर छह प्रतिष्ठानों का चालान कर 14 हजार की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई जिसे पालिका कोष में जमा करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के दौरान पर्यावरण प्रवेक्षक प्रताप व सुरेंद्र भी मौजूद रहे।
