October 21, 2025

News India Group

Daily News Of India

खाद्य सुरक्षा विभाग हुआ सक्रिय, उपायुक्त गढवाल के नेतृत्व में हुई छापेमारी।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर छापेमारी की जा रही है। सोमवार को उपायुक्त गढ़वाल के नेतृत्व में जनपद उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़, डुंडा, ज्ञानसू बाजार, उत्तरकाशी मेन बाजार स्थित खाद्य पदार्थो के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई एक्सपायर्ड खाद्य पदार्थों को मौके पर नष्ट कराया गया। लोगों को अस्वच्छता के कारण नोटिस भी दिया गया। साथ ही चिन्यालीसौड़ में खाद्य व्यापारियो के साथ बैठक कर खाद्य सुरक्षा को लेकर जानकारी भी दी गई।

टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा,जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह एवं उपायुक्त गढ़वाल मंडल आर.एस रावत उपस्थित थे।