आपदा में गवाड़ी ग्राम से लापता महिला का शव SDRF ने किया बरामद।
1 min read
टिहरी/देहरादून : SDRF ने जानकारी सांझा करते हुए बताया है कि मंगलवार दिनाँक 23 अगस्त 2022 को SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा आपदा के दौरान ग्राम गवाड़, तहसील धनौल्टी, जनपद टिहरी गढ़वाल से लापता महिला का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। टीम द्वारा विगत तीन दिनों से लगातार सर्चिंग की जा रही थी।
दिनाँक 19 अगस्त 2022 को आयी आपदा के दौरान, ग्वाड़ गांव में एक घर मे बरसाती पानी व मलबा घुस जाने से 07 सदस्य मलबे में दब गए थे, जिनमे से 02 के शव पहले ही बरामद कर लिए गए थे। शेष पांच की सर्चिंग SDRF द्वारा की जा रही थी। जिसमे से एक महिला का शव आज बरामद किया गया। शेष चार की सर्चिंग अभी जारी है।
मृतका का नाम :- मगन देवी ,उम्र 60 वर्ष, निवासी तहसील धनौल्टी , ग्राम गवाड़, जनपद टिहरी गढ़वाल।

**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.