सैन्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों संग विधायक गणेश ने किया कोल्हूपानी जमीन का निरीक्षण
देहरादून : मिठ्ठी बेहड़ी में निवास करने वाले लगभग 75 परिवारों को इसी स्थान पर जमीन आवंटित करने तथा शासन द्वारा सेना को कोल्हूपानी में दी गयी 5 एकड़ भूमि को अधिग्रहण करने की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए वीरवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भारतीय सैन्य अकादमी के ब्रिगेडियर (प्रशासन) एसके नारायण एवं अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुंदियाल संग मौके का निरीक्षण किया।
विधायक जोशी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अतिशीघ्र हरसम्भव कार्य करने को कहा। उन्होनें विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को कहा कि विद्युत पोलों एवं तारों को स्थानान्तरण किये जाने के सन्बन्ध में रिपोर्ट तैयार की जाए। विधायक जोशी ने अपर जिलाधिकारी को कहा कि यदि कोल्हूपानी के स्थान पर चकराता, सैलाकुई अथवा रायवाला में भी भूमि उपलब्ध हो तो, इन स्थानों पर भी जमीन की उपलब्धता देख ली जाए। उन्होनें कहा कि रक्षा विभाग को 5 एकड़ भूमि के लिए यदि अन्य जनपदों से मदद ली जानी हो तो उसके लिए भी अतिशीघ्र पत्राचार प्रारम्भ किया जाए।
सैन्य अधिकारियों ने मिठ्ठी बेहड़ी भूमि के मूल्य के बराबर की भूमि रक्षा विभाग को अन्यत्र दिये जाने पर भी राजस्व विभाग के अधिकारियों को कहा। उन्होनें बताया कि सेना कमाण्ड से निर्देश हैं कि यदि देहरादून में भूमि की उपलब्धता नहीं है तो समान मूल्य की भूमि राज्य में कहीं भी दी जा सकती है।
इस अवसर पर आईएमए के एस्टेट अधिकारी ले0 कर्नल जीएस तंवर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एनएस बिष्ट, वीरेन्द्र रावत, मामचन्द शर्मा सहित नायब तहसीलदार सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।