नागालैंड के मुख्यमंत्री ने मसूरी में पढ़ रहे नागालैंड के छात्रों से मुलाकात की।
मसूरी : नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो हैलीकाप्टर से निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे व सीधे वुडस्टॉक स्कूल का भ्रमण किया व वहां पर नागालैंड से पढ़ने आये बच्चों व वहा काम करने वाले नागालैंड के नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मसूरी की वादियों का आनंद लिया।
नागालैंड में मुख्यमंत्री नेफियू रियो अपने निजी दौरा पर करीब साढें नौ बजे प्रातः पोलोग्रांउड हैलीपैड पर उतरे व वहां से सीधे वुडस्टाॅक स्कूल गये जहां उन्होंने नागालैंड से पढ़ने आये छात्र छात्राओं व वहां कार्यरत नागालैंड के निवासियों ने बात की व उन्हें नागालैंड आने का आहवान किया व कहा कि वह भी मसूरी की तरह सुंदर पर्वतीय क्षेत्र है तथा अपने प्रदेश के विकास में सहयोग करें। इस दौरान नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियों ने कहा कि वह देहरादून विरासत कार्यक्रम में आये थे जहां सूफी गायन का कार्यक्रम था जिसमें बहुत आनंद आया। उन्होंने कहा कि उन्होंने वहां आये कलाकारों से मुलाकात की व कहा कि नागालैंड में भी इस तरह का महोत्सव होता है वह वहां आकर अपनी कला का प्रदर्शन करें तथा वहां के कलाकारों को यहां बुलाकर सांस्कृतिक आदान प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने मसूरी के सौंदर्य की सराहना की व कहा कि यह बहुत खूबसूरत पर्यटक स्थल है। उन्होंने मालरोड के साथ यहां के प्राकृतिक सौंदय का आनंद लिया तथा दोपहर को हैलीकाप्टर से वापस देहरादून रवाना हो गये।