युथ फार सेवा बांटेगा 10 हज़ार मास्क – संजय
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद में युथ फार सेवा दस हजार मास्क बांटने की तैयारी कर रहा है, युथ फार सेवा वाॅलिंटियर संजय थपलियाल ने जानकारी दी है कि युथ फार सेवा ने समाजसेवियों को मास्क दिये हैं। बतायें कोरोना के बचाव के लिए संस्था अपने स्तर प्रयास एवं लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है। संजय थपलियाल ने यह भी बताया कि संस्था द्वारा कोरोनाकाल में पहले भी उत्तरकाशी में मास्क राशन किट, थर्मामीटर , दवाइयां एवं सेनिटाइज़र बांटे गये हैं। संस्था के वालिंटियर संजय थपलियाल ने लोगों से मास्क पहनने की अपील करते हुए कहा कि भीडभाड वाली जगह पर मास्क जरुर पहनें । साथ ही संजय थपलियाल ने अवगत कराया कि उत्तरकाशी जनपद में 40-50 वाॅलेन्टियरों की मदद से सभी ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क का वितरण किये जायेगें।