महिलाओं एवं पूर्व सैनिक आवेदकों को सिडकुल के औद्योगिक आस्थानों में भूमि आवंटन हेतु निर्धारित दर में 5 प्रतिशत की दी जाऐगी छूट – उद्योग मंत्री गणेश जोशी
1 min read
देहरादून : प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद मंगलवार को सचिवालय में सिडकुल निदेशक मण्डल की 55वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जनपद उधमसिंहनगर के खुरपिया फार्म में अमृतसर-कोलकत्ता-इन्डस्ट्रियल कोरिडोर (ए.के.आई.सी) परियोजना के अन्तर्गत भारत सरकार की संस्था के साथ संयुक्त रूप से एकीकृत विनिर्माण केन्द्र स्थापित करने हेतु षेयर होल्डर एग्रीमेंट एवं स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट, जो कि राज्य कैबिनेट द्वारा पूर्व में ही स्वीकृत किया जा चुका था, को अपनी ओर से स्वीकृति प्रदान की गयी। इस हेतु संयुक्त उपक्रम कंपनी के गठन की भी स्वीकृति प्रदान की। इसमें आगामी 5 वर्षों में रू0 50,000 करोड़ का पूंजी निवेश व लगभग 50,000 लोगों को रोजगार दिये जाने की कार्ययोजना धरातल पर उतारी जायेगी।
इसके अतिरिक्त, जनपद उधमसिंहनगर के काशीपुर में एरोमा पार्क में उद्योगों को आवंटित भूमि की दर के निर्धारण के संबंध में भी निदेशक मण्डल में विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से एरोमा उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए भूमि की पूर्व निर्धारित दर रू0 2800/-प्रति वर्गमीटर में कमी करते हुवे इसे रू0 2500/- प्रतिवर्गमीटर करने का निर्णय लिया। काशीपुर में एरोमा पार्क की स्थापना से जहां राज्य में 1000 युवाओं को रोजगार के प्रत्यक्ष अवसर प्राप्त होंगें वही अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 8000 से 10,000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगें। बैठक में स्टेरिंग कमेटी गठित की जाने की बात भी हुई।
निदेशक मंण्डल द्वारा महिलाओं एवं पूर्व सैनिक आवेदकों को सिडकुल के औद्योगिक आस्थानों में भूमि आवंटन हेतु निर्धारित दर में 5 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, आवंटियों तथा लंबित देयकों से संबंधित प्रमुख मामलों अथवा विवादों को निस्तारित गठित कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिये गये।
बैठक में औद्योगिक विकास सचिव राधिका झा, प्रबंध निदेशक रोहित मीना सहित अधिकारीगण एवं निदेशक मण्डल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।