ओलावृष्टि से भारी नुकसान, किसानों का टूटा मनोबल।
विजय खंडूड़ी
टिहरी : घनसाली के केमर पट्टी के कई गांव में तेज हवाओं के साथ शुरू हुई ओलावृष्टि, ओला वृष्टि से फसलों को भारी नुकसान होने की जताई जा रही आशंका, रवि की फसल पककर तैयार ऐसे में औलावृष्टि से हो सकता है फसलों को भारी नुकसान।
केमर घाटी में सिलियारा, बेलेश्वर, कैमरा, रियूंति, कोठगा, गनगर बहेड़ी, चमोलगाँव , चमियाला गाँव, भंडारी गाँव इत्यदि में सबसे ज्यादा ओलावृष्टि, फसलों के भारी नुकसान होने की आशंका।
साथ ही उत्तरकाशी में भी बदला मौसम का मिजाज, जिले में अचानक बदला मौसम का मिजाज। तेज बारिश के साथ शुरू हुई ओलावृष्टि। ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान।गेंहू, जौ, मटर की फसल थी टूटने के लिये तैयार। ओलावृष्टि से किसानों का टूटा मनोबल।