राजेश नौटियाल ने थौलदार ब्लॉक के लगभग 60 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित।
1 min read
जितेन्द्र गौड़
टिहरी : धनोल्टी विधानसभा के अंतर्गत कोविड-19 कोरोना महामारी के तहत निरंतर कार्य कर रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान एवं उनके उत्साहवर्धन के लिए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेश नौटियाल ने अपनी टीम के साथ उन्हें सम्मानित किया।
नौटियाल ने हृदय से उनकी निष्ठा की दण्डवत सराहना की और अपनी पूरी टीम के साथ तहसीलदार उपेन्द्र बहुगुणा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ धर्मेन्द्र उनियाल,खंड शिक्षा अधिकारी विनोद रावत,आशा कार्यकत्रि, स्टाफ नर्स, 20 पटवारी सहित लगभग 60 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर भाजपा थौलदार के अध्यक्ष राम चंद्र खंडूरी,पूर्व अध्यक्ष सोबत पंवार,मंडल महामंत्री पवन रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल चमोली,दिलबर सिंह रावत पूर्व प्रधान,सहित अनेक सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।