आवासीय भवन की दीवार क्षतिग्रस्त, मकान को खतरा।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : तहसील बड़कोट के अंतर्गत ग्राम दारसौं में रामस्वरूप थपलियाल पुत्र कुलानदं के आवासीय मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी है, बतादें कि कल देर रात भारी बारिश से मकान की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिससे अब मकान को खतरा हो गया है, रामस्वरूप का आवासीय मकान दो मंजिला है और लगभग 10/11कमरे हैं, रामस्वरूप का परिवार दहसत में और मामले की जानकारी उप जिलाधिकारी बड़कोट दे दी है।
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से क्षतिपुर्ति की मांग की है।