सजग सतर्क ओर तत्पर , कुम्भ मेला पुलिस।
1 min readहरिद्वार : दिल्ली निवासी गौरव पुत्र पवन कुमार कुम्भ मेला घूमने दिल्ली से उत्तराखंड आया था एवं रविवार को ऋषिकेश भ्रमण पर था, जो कि समय लगभग 12:30 बजे नावघाट में नहा रहा था कि अचानक ही तेज लहरों की चपेट में आ गया व मदद के लिए चिल्लाया।
उसी वक्त घाट पर तैनात कुम्भ मेला पुलिस के जल पुलिस के जवान जो वहां ड्यूटी पर तैनात थे की नजर डूबते व्यक्ति पर पड़ी, जवान मोके की नजाकत भाँप तत्काल ही गंगा नदी में कूद पड़े और काफी दूरी तक बह गए पवन को पकड़ कर तट पर ले आये।
इस घटना की प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा प्रसंशा ओर सराहना की गई।
कुम्भ मेला पुलिस टीम –
1- का0 हरीश गुसाईं
2- का0 मुकेश नेगी
3- का0 सत्यपाल
4- गोताखोर सुनील कुमार