दुकान का ताला तोड़कर कैश बॉक्स सहित नगदी चोरी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
मसूरी : लाइब्रेरी अंबेडकर चौक स्थित दुकान से नगदी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया व आईपीसी की विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया।
आनदीम कुरैशी पुत्र अब्दुल मजीद निवासी मस्जिद बिल्डिंग लाइब्रेरी मसूरी ने कोतवाली मसूरी पर लिखित तहरीर दी की अंबेडकर चौक के पास चिकन मटन की दुकान है। जिसमें 16 मार्च 2023 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोड़कर दुकान के गले में लगभग डेढ़ लाख रुपए चोरी कर लिए गए। तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में मुकदमा अपराध संख्या 32/23 धारा 457/ 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उपनिरीक्षक सोयाब अली के सुपुर्द की गई। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी के द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुए अज्ञात चोर की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर 20/05/23 को मुखबिर की सूचना पर डीएलएफ जाने वाले रास्ते में जाने वाले मार्ग पर अभियुक्त टीपू सुल्तान पुत्र मेराजुद्दीन निवासी लद्धावाला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी बूचड़खाना लंढोर मसूरी, देहरादून उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 1लाख 31हजार 300 रूपये व चेक बुक, वाहन रजिस्ट्रेशन आदि प्रपत्र बरामद किए। जिस पर पुलिस नें धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त को हिरासत पुलिस लिया गया जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।