उत्तरकाशी – आवासीय भवन क्षतिग्रस्त।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : तहसील बड़कोट के ग्राम पंचायत दारसौं में पूर्णानदं पुत्र चंदराम के आवासीय मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो हो गया। मामला कल देर रात का है जब तेज मूसलाधार बारीश से दारसौं निवासी पूर्णानदं का आवासीय मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पिडि़त ने उप जिलाधिकारी बड़कोट से गुहार लगाई है कि वह मकान का स्थलिय निरिक्षण करवाकर आर्थिक मदद करने की बात उन्होने अपने पत्र में कही है। मकान की आरसीसी की सीडी़ पर क्षतिग्रस्त हो गयी है जिससे अब घर में आने जाने की भारी परेशानी है। मकान छत के क्षतिग्रस्त के समय गनिमत यह रही की परिवार कोई सदस्य बहार नही था नहीं तो कोई बडा़ हादसा हो सकता था।