April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

नशे के कारोबार के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2किलो 34ग्राम अवैध चरस के साथ दो युवक दबोचे।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी अवैध नशा तस्करों के प्रति एक्शन मोड़ मे हैं, जनपद में अवैध नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं, अनुज कुमार, सी0ओ0 उत्तरकाशी के निकट पर्यवेक्षण एवं श्री दिनेश कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी* के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली उत्तरकाशी की संयुक्त टीम
द्वारा अवैध नशा तस्करों की निगरानी कर सुरागरसी -पतारसी करते हुये रविवार की देर सायं को चैकिंग अभियान चलाया गया, चैकिंग के दौरान स्थान कुटेटी देवी मन्दिर से करीब 01 किमी0 आगे लम्बगांव रोड से दो युवक मनवीर सिंह पंवार पुत्र प्रताप सिंह पंवार निवासी ग्राम भड़कोट सटयालधार धौंतरी उत्तरकाशी उम्र 32 वर्ष व हरी सिंह राणा पुत्र शिवदत्त सिंह राणा निवासी ग्राम भड़कोट सटयालधार धौंतरी उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष को
मोटरसाईकिल संख्या UK10A-1088 में क्रमशः 01 किलो 38 ग्राम व 996 ग्राम (कुल 02 किलो 34 ग्राम) अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/20/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया, वाहन उपरोक्त को मौके पर ही सीज कर दिया गया है। पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वह इसे खुद ही थोड़ा-थोड़ा करके तैयार करते हैं तथा बाद में अच्छे मुनाफे के लिए इसे ग्राहकों से सम्पर्क कर बेचते हैं। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।अभियुक्त गणों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। एस पी उत्तरकाशी द्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम के उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5000 रु0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में – 
1-व0उ0नि0 उमेश नेगी-कोतवाली उत्तरकाशी
2-कानि0 नरेन्द्र पुरी-कोतवाली उत्तरकाशी
3-कानि0 चन्द्रमोहन नेगी-कोतवाली उत्तरकाशी
4-कानि0 नीरज-कोतवाली उत्तरकाशी
5-कानि0 दीपक-कोतवाली उत्तरकाशी
6-कानि0 काशीष भट्ट-SOG UKI
7-कानि0 पवन -SOG UKI
8-कानि0 प्रशान्त राणा-ADTF UKI
आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *