विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन मे हुए शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की l
1 min readदेहरादून : कचहरी परिसर स्थित राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक पर पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीदों के चित्र पर पुष्प चक्र अर्पित कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन मे हुए शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की l
इस मौके पर इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि 2 अक्टूबर के दिन रामपुर तिराहे पर जो बर्बरता पूर्वक अत्याचार उत्तराखंड की मातृशक्ति पर हुआ है वह भुलाया नहीं जा सकता ।
उन्होंने कहा है कि मैं स्वयं राज्य आंदोलनकारी रहा हूं और उस घटना मे जिस प्रकार से निर्दोष और शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे लोगों पर बर्बरता हुई है वह अत्यंत दुखदाई घटना थी
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य के लिए अनेक लोगों ने अपनी शहादत दी और अनेक लोगों ने संघर्ष किया ।आज आवश्यकता इस बात की है उत्तराखंड राज्य को हर दृष्टि से सशक्त व समृद्ध बनाना होगा ताकि जो सपने आंदोलनकारियों ने देखे थे उसे हम पूरा कर सकें। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि हम अपनी पूर्ण निष्ठा व समर्पण भाव से इस राज्य को प्रगति के पथ पर और आगे बढ़ाएं।