December 30, 2024

News India Group

Daily News Of India

कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत और दो घायल।

1 min read

देवप्रयाग : तहसील पावकी देवी क्षेत्रान्तर्गत स्थान कौडियाला से 2किमी0 पूर्व, NH-58 ऋषिकेश-देवप्रयाग मोटर मार्ग के समीप एक, i20 कार संख्या UK08-AL5649 देवप्रयाग से हरिद्वार जाते समय लगभग 03:20pm पर अनियंत्रित हो कर सड़क से  100-150 मी0 खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें 04 व्यक्ति सवार थे, 02 व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि 02 अन्य घायल व्यक्तियों को SDRF एवम  चौकी व्यासी के सँयुक्त रेस्कयू ऑपरेशन के माध्यम से निकाल कर 108 वाहन के माध्यम से समय 05:18pm पर ऋषिकेश एम्स अस्पताल भेजा गया।

 

मृतक का नाम-

  1. प्रदीप कुमार पुत्र वीर सिंह उम्र 42 वर्ष, निवासी ज्वालापुर हरिद्वार(चालक)।
  2. सरल पुत्र रजु निवासी टिपडी हरिद्वार, उम्र 17 वर्ष।

घायल-

  1. ओमप्रकाश पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह उम्र 75 वर्ष निवासी ज्वालापुर हरिद्वार।
  2. जतिन पुत्र सन्दीप कुमार, उम्र -17 वर्ष निवासी उपरोक्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *