कुमाऊं मंडल मे भी होगा एन एम ओपीएस का महासम्मेलन – सूर्य सिंह पंवार।
1 min read
उत्तराखंड : (NMOPS-स्याल्दे)की पुरानी पेंशन बहाली के संदर्भ में आज स्याल्दे ब्लाक इकाई के साथियों की गुगल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रान्तीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, जिला संरक्षक डां मनोज जोशी, जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी, प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, जिला मंत्री भोपाल चिलवाल, जिला कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी, प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेंद्र पाठक एवं हुकम सिह न्याल बतौर अतिथि उपस्थित रहे। ब्लॉक कार्यकारी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नवीन जोशी ने इस सभा की अध्यक्षता की तथा कार्यक्रम का संचालन मानसिंह रावत जी ने किया। स्याल्दे ब्लाक इकाई की इस बैठक में राजकीय शिक्षक संघ की तरफ़ से महेंद्र सिंह पटवाल ने, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की ओर से योगेन्द्र बिष्ट; प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से हरीश रजवार, गोपाल रावत, शांति जुयाल ने, विकास खंड कर्मचारी संगठन की ओर से रमेश उप्रेती ने, मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संगठन की ओर से देवेन्द्र रजवार ने विचार रखे। सभी साथियों ने अपने क्रान्तिकारी विचार रखे संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार ने कहा कि हमारी सरकारें समय रहते हुए पुरानी पेंशन बहाल कर दे अगर समय रहते हुए विचार नहीं किया तो हिमाचल के जैसे हाल हो जायेगे। प्रांतीय नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली , प्रदेश महामंत्री मुकेश रतुडी, प्रदेश कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन रावत, प्रदेश प्रचार मंत्री हर्षमंणी जमलोगी , उपाध्यक्ष हेमलता आदि उत्तराखंड मे लगातार कर्मचारियों को आंदोलन हेतु संगठीत करने मे लगे है तथा आने वाले समय में पुरानी पेंशन बहाली के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहने की बात कही. संगठन को और मजबूत करने के लिए सभी वक्ताओं ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।