July 4, 2025

News India Group

Daily News Of India

प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी को मोबाइल मानेटिरिंग सिस्टम के विरोध में दिया ज्ञापन।

1 min read

टिहरी : जौनपुर ब्लाक प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देकर मनरेगा के अंतर्गत राज्य में मोबाइल मानिटेरिंग सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू करने का विरोध किया है। व चेतावनी दी है कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्राम प्रधान संगठन 9 जनवरी को समस्त विकासखंडों में धरना प्रदर्शन करेगा व मनरेगा कार्यों का बहिष्कार करेगा।
जौनपुर विकासखंड जौनपुर ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुंदर सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया है कि सरकार ने एक जनवरी 2023 से राज्य में मनरेगा के अंतर्गत मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू किया गया है जिसका ग्राम प्रधान संगठन विरोध करता है। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक परिस्थित विषम है तथा अधिकांश गांवों में नेटवर्क नहीं है व कई किमी पैदल मार्ग है ऐसे में मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम लागू करना संभव नहीं है। एमआईएस साइट को दिनों दिन जटिल बनाया जा रहा है व एफटीओ भुगतान की समस्या ग्राम प्रधानों एंव संबंधित कर्मचारियों को बिना प्रशिक्षण के नये सिस्टम को लागू किया जा रहा है। मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बीस से अधिक कार्यो का न होना महात्मा गांधी रोजगार योजना ऐसी योजना है जिससे ग्राम पंचायतें अपने ग्राम पंचायत क्षेत्रों में विकास कार्य अधिक करती थी व आज भी पंचायतों में कार्य की अधिकता है। लेकिन 20 ही कार्य किए जाने की बाध्यता होने के कारण कार्य नहीं हो पा रहे हैं। कई फाइलों का समय से सामग्री भुगतान एंव कुशल मजदूर न होने के कारण कई माह तक फाइलें गतिमान रहती है जबकि पूर्व में जिन फाइलों का मटेरियल एंव कुशल मजदूररी भुगतान शेष रहता था, उनको फिजिकली ैलोज्ड आप्शन के माध्यम से बंद कर दिया जाता था ताकि कार्य ग्राम पंचायतों में सुचारू रूप से अतिमान रहे परंतु, अब उस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। जिससे ग्राम पंचायतों में विकास की गति वर्तमान में शून्य है। केंद्रीय वित से ग्राम पंचायतों को मिलने वाली 15वें वित की धनराशि आज तक ग्राम पंचायतों को नहीं मिली है जिससे ग्राम पंचायतों में विकास कार्य पूर्ण रूप से ठप्प है। वर्तमान में वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्य योजना पर एक भी कार्य नहीं हुए है। जबकि पंचायती राज्य विभाग द्वारा जनवरी माह तक आगामी वित्तीय वर्ष की कार्य योजना बनाने का फरमान जारी किया गया है। ज्ञापन में जिलाधिकारी से समस्याओं के समाधान की मांग की गई है वहीं चेतावनी दी गई कि अगर समाधान नहीं किया गया तो 9 जनवरी को समस्त विकासखंडों में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुदंर सिंह, सुभाष पैन्यूली, अरविंद सकलानी, भूपेंद्र सिंह आदि है व पत्र में  ग्राम प्रधानों के हस्ताक्षर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *