नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी के कड़े निर्देश के बाद पालिका कर विभाग के अधिकारियों ने सैकड़ो लोगों को जारी किया नोटिस

मसूरी । नगर पालिका प्रशासन पालिका अध्यक्ष के कड़े निर्देश के बाद संपत्ति कर के वसूली को लेकर हरकत में आ गया है , पालिका के कर अनुभाग ने शहर के चार जोन के 13 वार्डों में नोटिस भेज दिया है और सैकड़ों नोटिस तैयार कर लिए गए है ।
नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने शुक्रवार को नगर पालिका के कर अनुभाग सहित पालिका के उच्चाधिकारियों की बैठक लेकर संपत्ति कर की वसूली की समीक्षा की लेकिन बैठक में वसूली को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाए जाने के बाद पालिका अध्यक्ष ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए । पालिका के कर अनुभाग के अधिकारी तत्काल हरकत में आ गए और शहर के चार जोन के 13 वार्डों में बकायादारों को नोटिस जारी कर दिए साथ ही कई बकायादारों के लिए नोटिस तैयार कर लिए है । पालिका कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह ने बताया कि शहर के जोन एक झड़ीपानी, बारलोगंज कुल बकायादार 529 इसमें 55 नोटिस तैयार कर लिए गए और 30 नोटिस बकायादारों को भेज दिए गए है , जोन 2 राजमंडी और लंढौर में 412 बकायादारों में 50 नोटिस तैयार किए गए और 20 नोटिस भेज दिया गया है , जोन 3 नगर पालिका क्षेत्र, कुलड़ी और कचहरी में कुल बकायादार 857 है इसमें 75 नोटिस तैयार और 25 नोटिस बकायादारों को भेज दिए वहीं जोन 4 हुसैनगंज, लाइब्रेरी इंदिरा कालोनी और भद्राज में 1953 बकायादारों में से 60 नोटिस तैयार किए गए है और 20 नोटिस शनिवार को भेज दिया गया है। कर अधीक्षक ने बताया कि इसके अलावा फोर्ट रिजार्ट स्थित 19 फ्लैट स्वामियों को 19 लाख के बकाया नोटिस जारी किया गया है साथ ही तय तिथि के अंदर संपत्ति कर जमा नही करने की स्थिति में नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 169, 170, 171 के तहत कुर्की और निलामी कर संपत्ति कर वसूला जाएगा । नगर पालिका अध्यक्ष के कड़े निर्देश के बाद कर अनुभाग के अधिकारी कर वसूली की प्रक्रिया में तेजी से जूट गया है ।