सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज की तानिया ने हाई स्कूल में 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मसूरी में किया प्रथम स्थान प्राप्त।
मसूरी : शहर के सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा तानिया कुमारी सिंह ने हाई स्कूल में 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मसूरी नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तानिया ने 500 में से 451 अंक प्राप्त किये हैं जिससे परिवार सहित विद्यालय में काफी खुशी है। साथ ही विद्यालय का हाईस्कूल वर्ग में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।