विधायक जोशी ने समस्या को लेकर ओएनजीसी अधिकारियों से की वार्ता।
1 min read
देहरादून : देहरादून(Dehardun) के किशन नगर में छोटी बिन्दाल नदी की सफाई के लिए पिछले कई वर्षो से लगातार वार्ता चल रही थी किन्तु यह समस्या लगातार चली आ रही थी। जनहित को देखते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बुधवार को ओएनजीसी(ONGC) मुख्यालय में प्रधान निगमित प्रशासन की कार्यकारी निदेशक(director) प्रीता पंत व्यास से मुलाकात कर इस समस्या को तत्काल निदान करने का आग्रह किया।
विधायक गणेश जोशी ने मसूरी क्षेत्र के लिए विभिन्न सीएसआर(CSR) परियोजनाओं पर तत्परता से कार्य करने के लिए भी ओएनजीसी(ONGC) अधिकारियों से कहा। उन्होनें छोटी बिन्दाल नदी की सफाई के लिए ओएनजीसी(ONGC) से धनराशि नगर निगम को प्रेषित करने के लिए भी आग्रह किया।
ओएनजीसी(ONGC) अधिकारियों ने बताया कि 7.81 लाख की धनराशि नगर निगम को प्रेषित की जा रही है और जल्द ही छोटी बिन्दाल की सफाई का कार्य प्रारम्भ हो जाऐगा। इस अवसर पर रामरास द्विवेदी, कमलेश डोभाल, एलएम लखेड़ा, मनोज जोशी आदि उपस्थित रहे।