एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब मसूरी की स्मारिका की थीम इस बार ‘कोरोना महामारी एंव लॉकडाउन से जीवन व पर्यावरण पर प्रभाव’ पर होगी आधारित।
मसूरी : एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब मसूरी की प्रतिष्ठित वार्षिक स्मारिका की थीम इस बार ‘कोरोना महामारी एंव लॉकडाउन से जीवन व पर्यावरण पर प्रभाव’ पर आधारित होगी । स्मारिका गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रकाशित होगी। स्मारिका में क्लब के सदस्यों के अतरिक्त बाहर के लेखकों के लेख भी शामिल किए जाएंगे।
यह निर्णय एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब मसूरी की मासिक बैठक में लिया गया । एएमपीसी के अध्यक्ष प्रदीप भण्डारी ने बताया कि क्लब प्रत्येक वर्ष ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा समसमायिक विषयों पर स्मारिका प्रकाशित करता है । मगर इस बार वैश्विक कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों ने जन जीवन को बहुत गहरायी तक प्रभावित किया है। विश्वभर के मानव को बहुत कुछ नया सोचने को मजबूर कर दिया है । जन सामान्य से लेकर साथ सरकारों को भी चैकन्ना कर दिया है । बहुत सारी धारणाएं बदली हैं । इसी के मध्यनज़र एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब मसूरी की स्मारिका की थीम ‘कोरोना महामारी एंव लाॅकडाउन से जीवन व पर्यावरण पर प्रभाव’ रखा है ।
क्लब के अध्यक्ष भण्डारी ने कहा कि क्लब की स्मारिका हर बार खूबसूरत साज सज्जा के साथ ही प्रतिष्ठित हिन्दी अंग्रेजी के लेखकों के मौलिक लेख से सजी होती है । उन्होंने कहा कि स्मारिका में क्लब से बाहर के लेखकों के लेख भी शामिल किए जाएंगे । उक्त विषय पर स्मारिका में लेख शामिल करने के इच्छुक लेखक अपने लेख हिन्दी या इंग्लिश के 1000 (एक हजार) शब्दों में लिखकर क्लब की मेल पर 15 नवम्बर 2020 से पूर्व भेज सकते हैं ।
इस अवसर पर प्रकाशन समिति का भी गठन किया गया जिसमें बिजेन्द्र पुण्डीर, सूरत रावत, तान्या सैली बक्शी तथा आशीष भट्ट शामिल हैं ।