मनरेगा के दो कनिष्ठअभिययंताओं को कारण बताओ नोटिस, रोकी वेतन, जाने क्या था पूरा मामला।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : मनरेगा के दो कनिष्ठ अभियंताओं के अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरण पर रोक के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश।
बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने विकास खंड भटवाड़ी एवं ग्राम पंचायत रैथल में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। उपस्थित पंजिका का अवलोकन में दो कनिष्ठ अभियंता अनुपस्थित पाए गए। तथा कुछ कार्मिकों ने उपस्थित पंजिका में भ्रमण दिखाया गया था। जबकि भ्रमण पंजिका में भ्रमण संबंधित कोई जानकारी उल्लेखित नहीं की गई थी। मुख्य विकास अधिकारी ने ऐसे कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने व कार्यालय में रक्षित पंजिका को तत्काल अद्यावधिक रखने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री बीएडीपी योजना,विधायक निधि, राज्य वित्त, मनरेगा के अंर्तगत कराए जा रहे विकासात्मक कार्यों व ग्रोथ सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। सीडीओ ने नाबार्ड बैंक द्वारा निर्मित ग्रेडिंग सेंटर व उद्यान विभाग द्वारा हट निर्माण के कार्य को भी देखा। कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यो में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक निधि के अंतर्गत कुछ कार्यों के बोर्ड नही लगे पाए गए। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को तत्काल बोर्ड लगाने व निरीक्षण में जो खामियां पायी गई उसे दुरुस्त कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी,ग्राम प्रधान सुशीला राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।