SDM ने पालिका का किया औचक निरीक्षण नदारद कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
मसूरी : एसडीएम नंदन कुमार ने नगर पालिका परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जिस दौरान कई कमियां पायी गई, कई कर्मचारी बिना बताये कार्यालय नहीं आये व कई लंच टाइम समाप्त होने के बाद भी अपनी सीट पर नहीं पाये गये। जिनके खिलाफ नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई हेतु भेजा जायेगा।
एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि नगर पालिका का निरीक्षण किया गया जिसमें पालिका से संबंधित कार्य को देखा गया, कूडा निस्तारण की व्यवस्था को जांचा गया वहीं कई कर्मचारी व अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं आते व कई कर्मचारी बिना बताये अनुपस्थित थे व कई लंच टाइम समाप्त होने पर भी कार्यालय में नहीं पाये गये इसके अलावा कई कमियां पायी गई जिनके खिलाफ कार्रवाई करने की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जायेगी। उन्हांेने कहा कि कूड़ा निस्तारण सही तरीके से हो इसके लिए नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वह इस संबंध में जांच करें व पूरी चेन को देखें कि किस तरह कूडा निस्तारण किया जा रहा है व जो कमियां है उसमें किस तरह सुधार किया जा सकता है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार विनोद तिवाड़ी भी मौजूद रहे।
