मसूरी : वाइन बर्ग ऐलन स्कूल की छात्रा सारा पुंडीर ने कक्षा 12 आईएससी बोर्ड परीक्षा विद्यालय में 94.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। सारा पुंडीर के पिता अमित पुंडीर पेशे से अधिवक्ता हैं। वहीं उन्होंने अपने विद्यालय में काॅमर्स सेक्सन में पहला स्थान हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षक व परिजन खुश हैं। तथा सारा को बधाई दी है व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।