मसूरी में आवासीय नक्शों की आड में व्यवसायिक इमारतों का चल रहा खेल एमडीडीए मौन।
मसूरी : पहाडों की रानी मसूरी में अवैध अतिक्रमण जोरेां पर है मानकों को ताक पर रखकर आवासीय नक्शों की आड में व्यवसायक ईमारतें धडल्ले से खडी की जा रही है जिस पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण चुप्पी साधे तमाशा देख रहा है।
कानून के नियमों को ताक में रखते हुये मसूरी में अवैध निर्माण धडल्ले से चल रहा है। शहर के चारों ओर निर्माण कार्यो की रप्तार रूकने का नाम नही ले रही है। मसूरी केम्पटी, मसूरी देहरादून मोटर मार्ग झडिपानी बार्लोगंज, जीरो प्वांईट, कम्पनी गार्डन, हाथीपाँव से लेकर मसूरी सुवाखोली मोटर मार्ग सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हर दस कदम पर निर्माण कार्यों की बाढ सी आ गई है। नोटिफॉईड से लेकर डी नोटिफॉईड जगहों का चीर हरण करके बहुमंजिले ईमारते बनना लगातार जारी है। वहीं विकास प्राधिकरण को आईना दिखाते हुये आवासीय नक्शों की आड पर व्यवसायिक ईमारतें खडी की जा रही है। और अवैध निर्माणकारी आवासीय नक्शों के बदौलत व्यवसायक भवनों को बनाने का आनन्द ले रहे जबकि सरकार को राजस्व की चपत लगा रहे है। जबकि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण मसूरी में चल रहे अवैध निर्माण के खेल का सीधा प्रसारण देखता जा रहा है। विभाग के आलाधिकारियों से जब अवैध निर्माण व मानकों के बारे में जानकारी मांगी जाती है तो हर कोई सवालों को टालमटोल कर बात को दबाने का प्रयास करते है। जिससे पहाडों की रानी मसूरी में अवैध निर्माणकारियों के हौसले बुंलन्द है।