रोबुस्ट संस्था ने विद्यालयों में जाकर हरेला पर्व के महत्व के बारे में जानकारी दी।
मसूरी : रोबुस्ट वर्ल्ड संस्था ने हरेला पर्व पर पर्यावरण संरक्षण पर विभिन्न स्कूलों में पावर प्वांइट प्रजेंन्टेशन दिया वहीं आर्ट प्रतियोगिता आयोजित करवाई।
रोबुस्ट वर्ल्ड संस्था के अध्यक्ष शुभ विश्नोई ने मसूरी के सीजेए हेंपटन कोर्ट, जीजेएम वेवरली, व मसूरी पब्लिक स्कूल में जाकर हरेला पर्व के महत्व पर पावर प्वाइंट प्रजेंन्टेशन दिया वहीं छात्रों के बीच आर्ट प्रतियोगिता करवाई जिसमें विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गये वहीं छात्रों को संस्था का अंबेस्डर बनाया गया। इस मौके पर शुभ विश्नोई, प्रियांशु, शगुन, विदूषी, सानवी, व आशुतोष आदि मौजूद रहे।