ठक्कर कुदांऊ गांव के युवाओ ने की मिशाल पेश गांव तक पंहुचाई स्वयं के संसाधनो से सडक।
1 min readसुनील सजवाण
धनोल्टी/टिहरी : सडक से ठक्कर कंदाऊं गांव की दुरी मात्र 1 कि० मीo और इस 1 कि० मी० सडक के लिए इस गांव के लोग कई बार जनप्रतिनिधियो शाशन प्रशाशन को अवगत करा चुके थे किन्तु इस और किसी भी प्रकार से सकारात्मक कार्यवाही न होने के कारण गांव वाले थक हार चुके थे किन्तु लॉक डाउन के बाद गांव के सारे युवा गांव आए दुए है 1 कि० मी० की इस सडक के लिए गांव के युवाओ ने मिलकर व गांव के प्रधान को साथ लेकर इन सभी लोगो ने स्वयं के आर्थिक संसाधनो से जे०सी०बी० मशीन लगाकर सडक का काम शुरू कर दिया और आज सडक गांव तक पंहुच गई जिससे इन युवाओ ने सरकार शाशन प्रशाशन को आईना दिखाने का काम किया है।
ग्रामीण संजय गुंसाई, प्रेम सिहं गुंसाई , सोबत सिंह गुंसाई व आनन्द सिहं गुंसाई ने बताया की मात्र 1 की० मी० सडक के लिए वह लोग सरकार शाशन प्रशाशन जनप्रतिनिधि सबके पास गए लेकिन किसी ने उनकी नही सुनी जबकी उन्होने बताया भी था की सडक से गांव तक सामान और गांव से नगदी फसल को सडक तक पंहुचाने मे घोडे खच्चरो का अलग से भाडा देना पडता था। शादी विवाह समारोह मे बारात आज के इस युग मे उनके गांव तक पैदल आती थी किन्तु अब सडक निर्माण हो जाने के बाद वे लोग बहुत खुश है। आज ठक्कर कुदांऊ गांव के युवाओ ने गांव तक सडक पंहुचाकर मिशाल कायम की हैं।