जिला योजना के विभिन्न योजनाओं के लिये अवमुक्त धनराशि 536500लाख आंवटित।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने सोमवार को जिला सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बीससूत्री कार्यक्रमों के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की। जिसमें संचालित विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ तय समय के भीतर पूरा करते हुए अवमुक्त धनराशि को माह फरवरी के अंत तक शत प्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने जिला योजना में कम प्रगति पर लोक निर्माण विभाग एवं पंचायतीराज आदि विभागों के अधिकारियों को निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा जो भी कार्य निर्माणदायी संस्थाओं को दिए गए है,उनकी स्वयं मॉनिटरिंग करें और निर्माण कार्यो की गुणवत्ता एवं समयबद्वता का विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित और 20 सूत्री कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यो को भी जल्द से जल्द पूरा करते हुए आवंटित धनराशि का शत प्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिए।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोरा ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत अनुमोदित परिव्यय 5618.00 लाख के सापेक्ष 5365.00 लाख धनराशि विभागों को अवमुक्त की गई है, जिसमें से अभी तक विभागों ने 54.73 प्रतिशत धनराशि व्यय कर ली है। राज्य सेक्टर के अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि 15863.75 लाख के सापेक्ष 66.42 फीसदी खर्च हो गई है। तथा केन्द्र पोषित में अवमुक्त धनराशि 33086.66 लाख के सापेक्ष 90.47 प्रतिशत एवं बाह्य सहायतित के अंर्तगत अवमुक्त धनराशि 1050.00 के सापेक्ष 94.29 फीसदी धनराशि विभागों द्वारा व्यय की जा चुकी है।
बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर,सीएमएस बीएस रावत,जिला अर्थ सांख्यिकी अधिकारी चेतना अरोड़ा,जिला कृषि अधिकारी जे.पी.तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सी.पी.सुयाल, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम मो०मौसिम, जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला, महाप्रबंधक जिला उद्योग शैली डबराल एवम अन्य अधिकारी मौजूद रहे।