विधायक जोशी ने किया पंजाबी बिरादरी के लोहड़ी कार्यक्रम में नववर्ष के कलेण्डर का विमोचन।
देहरादून : किशनपुर स्थित पंजाबी बिरादरी भवन में लोहड़ी पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर समिति के नव वर्ष का कलैण्डर का विमोचन किया। विधायक जोशी ने पंजाबी समाज को लोहड़ी पर्व की अग्रिम शुभकामनाऐं प्रेषित की और कहा कि यह पर्व हमें समाज के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश माकिन, हरीश जौहर, अनिल ओबराय, राजेश भाटिया, महेन्द्र बब्बर, केके भाटिया, अशोक गुल्हाटी, पार्षद संजय नौटियाल आदि उपस्थित रहे।