संत निरंकारी मिशन द्वारा जरूरतमंद लोगों को दी गई राशन की किट।

मसूरी : संत निरंकारी मिशन कोरोना काल में लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। इसी कड़ी में 50 जरूरतमंदों को शुक्रवार को राशन की किट वितरित की गई।
जहां इस वक्त देश विपरीत परिस्थितियों में गुजर रहा है वही सत निरंकारी मिशन लगातार विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के दौरान जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। इस सेवा के तहत निरंकारी मिशन की सतगुरु माता जी के आशीर्वाद और मसूरी जॉन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के दिशा निर्देश के अनुसार जरूरतमंदों को 50 राशन किट वितरित की गई। वहीँ लोगोंं ने निरंकारी मिशन सतगुरु माता जी एवं जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह व उनकी पत्नी सविंदर कौर का सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।
आपको बता दें कि निरंकारी मिशन जरूरतमंदों की जरूरत पूरी करने में सहयोग करता रहता है। व राहत सामग्री उस क्षेत्र में बांटी गई जहां शायद अभी तक किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई राहत सामग्री नहीं बांटी थी। राशन वितरण की सेवा में सेवादल अधिकारी सुमित कंसल, सेवादल सदस्य दिवाकर सिंह, उज्जवल थापा, शशांक और वाहन चालक टोनी आदि मौजूद रहे।