July 4, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज की बीस छात्राओं को किये गए टेबलेट भेंट।

मसूरी : मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में बीस छात्राओं को पूना से आई सनाया बलूचा के माध्यम से टेबलेट वितरित किए गये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छात्राएं इसका उपयोग पढ़ाई के लिए करें व अच्छे नंबरों से पास होकर अपने भविष्य के प्रति सजग रहें।


मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में पूना से आई सनाया बलूचा के माध्यम से विद्यालय की बीस छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गये। इस मौके पर उन्होनेे कहा कि गत कोरोना काल के लॉक डाउन में बच्चों की पढ़ाई ऑन लाइन शुरू की गई लेकिन ऐसे कई बच्चे थे जिनके पास न फोन थे न टेबलेट थे। ऐसे में उनकी पढ़ाई बाधित हो रही थी। उन्होंने कहा कि एक दिन उनके एक महिला मित्र का फोन आया उन्होंने कहा कि एक बच्चा है जो पढ़ने में अच्छा व मेहनती है लेकिन उसके पास ऑन लाइन पढ़ाई के लिए टेबलेट नहीं है तो उन्होंने अपने संपर्क करने वालों से आग्रह किया व मैसेज डाला तो उन्होंने टेबलेट भेंट किए। उन्होंने कहा कि कितने टेबलेट चाहिए तो मैने दस मंगवा लिए जो मसूरी के बच्चों को बांटे। इस बीच मसूरी गर्ल्स की पूर्व प्रधानाचार्या आभा सैली ने बताया कि उनके विद्यालय में भी कई बच्चे ऐसे है जिनको इसकी जरूरत है तो उन्होंने उनके लिए अपनी मित्र व संपर्क वालों से टेबलेट लिए कहा तो मेरी महिला मित्र संजानिया व तनवीर ईनामदार ने विद्यालय की बीस छात्राओं को यह भेंट किए। उन्होंने कहा कि मैंने कोई टेबलेट नहीं खरीदा लेकिन मददगार साबित हुए व मेरे माध्यम से इन बच्चों को टेबलेट मिल गये उनका विशेष आभार है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वह इसका उपयोग पढ़ाई व जरूरी जानकारी के लिए करें ताकि वह अच्छे नंबरों से पास हों व आगे अपना भविष्य संवारें। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज सैली ने कहा कि जिन छात्राओं को यह टेबलेट दिए गये हैं वह इसका उपयोग यूटयूब देखने के लिए न करें बल्कि पढ़ाई के लिए करें ताकि वह इससे लाभ ले सकें। इस मौके पर मसूरी गर्ल्स की पूर्व प्रधानाचार्या आभा सैली ने कहा कि सनाया बलूचा का इस विद्यालय से कोई संबंा नहीं है लेकिन उन्होंने बच्चों के बारे में सोचा। उन्होंने कहा कि इसका भरपूर फायदा लें क्योंकि आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है और इसके साथ चलना जरूरी है जो आगे आपके जीवन में बहुत काम आयेगा। उन्होंने कहा कि समाज हर स्तर पर सहयोग देने को तैयार है ऐसे में आपका दायित्व है कि पढ़ाई करें व अच्छा कार्य करें व आगे बढ़े। मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या अनीता डबराल ने इस मौके पर सनाया बलूचा व उनके सहयोगियों का विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विद्यालय की छात्राओं को टेबलेट दिए। इस मौके पर विद्यालय के पूर्व प्रबंधक भारत भूषण रस्तोगी, सतीश ढौडियाल, उप प्रधानाचार्या प्रभा थपलियाल, चंद्रमा थलवाल, नीलम चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *