पुलिस और STF ने किया सबसे बड़ी डकैती का खुलासा, कुख्यात ताऊ गैंग के सरगना सहित 08 को किया गिरफ्तार।
1 min readहरिद्वार : पुलिस और STF ने मिलकर 04 दिन के अन्दर हरिद्वार की सबसे बड़ी डकैती का खुलासा कर कुख्यात ताऊ गैंग के सरगना सहित 08 को किया गिरफ्तार।
हरिद्वार के ज्वालापुर में मोरा तारा ज्वेलर्स में हुई डकैती खुलासा करते हुए हरिद्वार पुलिस ने ताऊ गैंग के सरगना सहित 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 लाख रूपए, लगभग 1.3 किलोग्राम के सोने के आभूषण, लगभग 06 किलोग्राम के चांदी के आभूषण् पिस्टल, तमंचे व जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस टीमों को 20 हजार रुपए के इनाम एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मेडल देने की घोषणा की है।
उडीसा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं गुजरात सहित कई राज्यों की पुलिस ढ़ूढ़ रही थी इस गैंग, लेकिन ये हत्थे चढ़े उत्तराखण्ड पुलिस के। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि उत्तराखण्ड में अपराध करने वालों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जायेगा।