December 18, 2024

News India Group

Daily News Of India

हादसा – दो वाहनों की हुई टक्कर, एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा।

1 min read

देहरादून/त्यूनी : थाना त्यूणी के अटाल के पास मुख्य मार्ग पर एक्सीडेण्ट हो गया है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मौके पर देखा तो दो वाहनो के आपस मे टक्कर लगने से एक वाहन बोलेरो मैक्स HP63B1245 अन्यन्त्रित होकर गहरी खाई मे गिर गयी। जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी थी जिसको पुलिस द्धारा रैस्कयू कर गहरी खाई से बाहर निकाला गया व मौके पर ही पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए C.H.C त्यूनी भेजा गया व अन्य गाड़ी के  घायल चालक को 108 के माध्यम से अस्पताल त्यूनी भेजा गया। दोनो तरफ से कोई लिखित तहरीर नही आयी।दुर्घटना की जांच की जा रही है।

नाम पता मृतक –

केवल राम पुत्र तुलसी राम निवासी ग्राम भाटगढ पो0ओ0 पवान थाना नेरवा, जिला शिमला।

नाम पता घायल –

बलवीर पुत्र सुपाराम निवासी ग्राम  मोराड थाना शिलाई हि0प्र0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *