बंगसील गांव के प्रधान ने खुद संभाली कमान, गांव में किया कीटनाशक का छिड़काव।
टिहरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के लॉक गाउन के बाद देश के ग्रामीण भी सकते में आ गये है क्यों कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी थी। लेकिन डरे सहमें होने के बाद भी प्रधानमंत्री के आदेश को मान रहे हैं। 21 दिन के लाकडाउन के बाद से ग्रामीण लोग काफी डरे व सहमे हुए है, धनोल्टी विधान सभा के जौनपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बंगसील में ग्राम प्रधान जयदेव प्रसाद गौड़ ने गांव के लोगों को जागरूक व सुरक्षित रहने के लिए कमान संभाली है, उन्होंने गांव के हर गली कूचों से लेकर शौचालयों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया और ग्रामीणों को लाकडाउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है, उन्होंने बताया कि इस वैश्विक महामारी से तभी निपटा जा सकता है जब तक हम प्रधान मंत्री के दिये सुझाव को गम्भीरतापूर्वक लें व उसका पालन करें, उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तर से उनको गांव में छिड़काव के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइड उपलब्ध करवाया गया जिसका छिड़काव वे खुद पूरे गांव में कर रहे है, जिससे विषैले जीवणु मारे जा सके व किसी प्रकार का संक्रमण ना फैले, हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में कम आबादी और बाहर के लोगों का आना जाना कम है लेकिन देश के प्रधानमंत्री के द्वारा इस वैश्विक महामारी की चेतावनी को लेकर लोग चिंतित है लोग अपने घरों से निकलने और पब्लिक गैदरिंग से दूर है वही उन्होंने बताया कि इस प्रकार का छिड़काव जारी रहेगा और ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिये जागरूक किया जाता रहेगा।