स्वतंत्रता दिवस पर मेजर जनरल ने छात्रों को देश सेवा के लिए प्रोत्साहित किया।
1 min readमसूरी : सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी ने 77वाँ॰ स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया। इस मौके पर छात्रों ने मनमोहक देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी वहीं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कालेज प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया जिसमें मुख्य अतिथि सेना के एडिशनल डायरेक्टर जनरल कैपेबिलिटी डेवलपमेंट (बी) आर्मी हेड क्वाटर दिल्ली मेजर जनरल रूपेश मेहता ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इसके पश्चात स्कूल ऑडिटोरियम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। ततपश्चात स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम के अतंर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद स्कूल क्वायर द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। आराध्य पुरी द्वारा हिंदी में स्वाधीनता के इतिहास व उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया। छात्रों ने भारत के वर्तमान राजनैतिक परिवेश को दर्शाते हुए एक लघु हास्य नाटिका ‘‘देश को आगे बढ़ा रहे हैं’’ का मंचन करके दर्शकों को खूब गुदगुदाया। जिसमें बताया गया कि सत्तालोलुप नेता भोली जनता का वोट लेकर केवल स्वार्थ सिद्धि करते हैं। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को देशभक्ति से ओत-प्रोेत कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर जनरल रूपेश मेहता ने अपने संभाषण में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं, जो ऐसे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसने देश को अनेक वीर सपूत दिए हैं। उन्होंने छात्रों को भविष्य में देश की सेवा करने के लिए के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आज़ादी के संघर्ष और आज़ादी के बाद चीन और पाकिस्तान के साथ लड़े गए युद्धों और भारत माँ के अमर शहीदों के बलिदानों का उल्लेख करते हुए छात्रों से प्रश्न किया कि इन वीरों ने अपना सर्वस्व समर्पण क्यों और किसके लिए किया। उन्होंने छात्रों का आह्वान करते हंए कहा कि हमारे शूरवीरों के बलिदान तभी फलीभूत होंगे जब आप एक ज़िम्मेदार और आदर्श नागरिक बनकर उत्तम देश का निर्माण करने में अपनी भूमिका निभाएँगे। अंत में प्रधानाचार्य जी ने मुख्यातिथि को स्कूल का स्मृृति-चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, सुपीरियर ब्रदर पी॰ यू॰ जॉर्ज एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर इसीडोर टिर्की सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण और छात्र उपस्थित रहे।