अब तक हो सकता था बेघर हुए परिवारों के लिए आशियाना तैयार, विधायक नही ले रहे हैं सुध – पं० मनीष गौनियाल
1 min readमसूरी : सामाजिक कार्यकर्ता पं0 मनीष गौनियाल ने शासन प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि शासन प्रशासन द्वारा करोडों रुपये खर्च कर के मसूरी शहर के विभिन्न हिस्सों में फसाड लाइट लगाई जा रही हैं लेकिन शिफन कोट से बेघर हुए परिवारों के बारे में कोई सोचने को तैयार है।
गौनियाल ने कहा कि शिफन कोट से बेघर हुए परिवार कई बार विधायक गणेश जोशी से आवास बनाने के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन विधायक जोशी उनकी मांग को अनसुना कर शहर में करोड़ों की लागत से लगने वाली फसाड लाइट के शिलान्यास में लगे हुए हैं। गौनियाल ने कहा की शहर के सौन्दर्यीकरण के साथ ही शहर के निवासियों की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देना अति आवश्यक है लेकिन स्थानीय विधायक शायद यह भूल चुके हैं।
पं0 मनीष गौनियाल ने कहा कि करोड़ों की लागत से लगने वाली फसाड लाइट्स से अच्छा है कि शासन-प्रशासन शिफन कोट से बेघर हुए परिवारों के लिए आवास बनाये ताकि उन परिवारों को राहत मिल सके।