December 26, 2024

News India Group

Daily News Of India

सैन्यधाम तथा शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों में कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी – सैनिक कल्याण मंत्री जोशी

देहरादून : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम निर्माण तथा शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली।
प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण ने बताया की शहीद सम्मान यात्रा की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और यात्रा को भव्य बनाने में कोई कसर छोड़ी नहीं जायेगी।
डी०एम० देहरादून ने बताया की सैन्यधाम की जमीन से जुड़ी सारी औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने कहा की सैन्यधाम तथा शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों में कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को समय से सारी तैयारियां पूरी करने तथा यात्रा को भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण से प्रमुख सचिव एल फैनई, डी०एम० देहरादून आर राजेश कुमार, एस०डी ०एम० मनीष कुमार, एम०डी० उपनल ब्रिग० पाहवा, उपनिदेशक कर्नल रावत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *