December 23, 2024

News India Group

Daily News Of India

नगर पालिका परिषद ने शहर के विकास के कोई कार्य नहीं किए – अक्षत वर्मा।

मसूरी : सामाजिक कार्यकर्ता अक्षत वर्मा ने कहा कि पहाड़ों की रानी मसूरी लगातार अपनी गरिमा खो रही है लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। मसूरी के युवाओं, महिलाओं के रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं की गई जिससे युवा वर्ग नाराज है, लेकिन नगर पालिका परिषद ने शहर के विकास के कोई कार्य नहीं किए।
सामाजिक कार्यकर्ता अक्षत वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहाकि मसूरी में इससे पूर्व जगन्नाथ शर्मा, हुकम सिंह पंवार ने मसूरी के विकास में अहम योगदान दिया, उन्होंने रोपवे लाये, डिग्री कालेज खोला, कोल्टी व जिन्सी पेयजल योजनाएं बनाई, आवासीय कालोनी बनाई और भी अनेक कार्य किए जिसके कारण आज उनका नाम लोग बड़े ही सम्मान से लेते हैं। लेकिन उनके बाद जितने भी अध्यक्ष आये उन्होंने शहर के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया। जिससे मसूरी की गरिमा गिर रही है। उन्होंने कहा कि जगन्नाथ शर्मा व हुकम सिंह पंवार से प्रेरित होकर मैं सक्रिय राजनीति में आया और आने वाले पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का मन बनाया है तथा शहर का विकास करना चाहता हूं। मेरा एजेंडा है कि यहां के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करू, महिलाओं के रोजगार के लिए प्रयास करू, व शहर के विकास में योगदान दूं व ऐसे कार्य करू ताकि मेरा नाम जगन्नाथ शर्मा व हुकम सिंह पंवार के बाद तीसरा नाम हो। उन्होंने कहाकि नगर पालिका में जो भी आया उन्होंने केवल नाले खाले बनाये लेकिन यहां की जनता के हित के लिए कुछ नहीं किया। जिसके कारण यहां से लगातार पलायन हो रहा है। शहर को बेचने का कार्य किया जा रहा है। आश्चर्य होता है कि तीस तीस साल की लीज पर शहर के संस्थानों को दिया जा रहा है जबकि यह यहां के लोगों को दिया जाना चाहिए था ताकि यहां के युवा रोजगार कर सकें। यहां बहुत कुछ हो सकता है लेकिन किसी की नीयत करने की नही है। उच्च शिक्षा को कोई संस्थान यहां पर नही है, यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए देहरादून या अन्य शहरों में जाना पड़ता है नगर पालिका यहां डिग्री कालेज चलाती है उसमें विषय नहीं हैं, रोजगार परक विषय नहीं है ऐसे ही कई कार्य हैं जो जनहित में किए जाते हैं, अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो उनकी प्राथमिकता में रोजगार, महिलाओं को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *