January 29, 2026

News India Group

Daily News Of India

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मसूरी के 23 स्कूलों के 315 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित।

मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मेधावी छात्र सम्मान समारोह उर्जा 2023 आयोजित कर मसूरी के हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के 23 विद्यालयों के कक्षा दस व बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 315 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
राधाकृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित उर्जा 2023 मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मसूरी के 23 हिंदी व अंग्रेजी माध्यमों के हाई स्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 315 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, देकर सम्मानित किया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि गणेश सैली, विशिष्ट अतिथि आईजी मनोरंजन त्रिपाठी, ट्रेडर्स अध्यक्ष रजत अग्रवाल एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें उत्तराखंड बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई में 75 से 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि लेखक व पूर्व विभागाध्यक्ष अंग्रेजी एमपीजी कालेज गणेश सैली ने कहा 1834 में जब मसूरी में उत्तर भारत का पहला विद्यालय खुला तब मसूरी को एडनबरा ऑफ द ईस्ट कहा जाता था। यह प्रसन्नता का विषय है कि मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन उनको रिकगनाइज कर रहा है। उन्होंने कहाकि जिन छात्रों का सम्मान किया जा रहा है यह उनको प्रेरणा देगा। उन्होंने बच्चों का आहवान किया कि वे पढाई करे व अपने लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करें नेताओं के पीछे खडे होने से कुछ नहीं होने वाला। उत्तराखंड का निर्माण भी इसीलिए किया गया था कि यहां के बच्चे किसी के पीछे न खडे हो बल्कि आगे जायें। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढे व हमारे बच्चे पूरे विश्व में अपना परचम लहराये। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में संस्था लगातार कार्य कर रही है बच्चों के लिए निःशुल्क बुक बैंक चला रही है, जॉब गु्रप चला रहे है, जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क स्टेशनरी देते है। वहीं समाज के हर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार मसूरी में मसूरी के 23 विद्यालयों के 315 मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया है ताकि वे बच्चे मसूरी का नाम देश में रौशन करें। व इनसे अन्य बच्चे सीख लेकर आगे बढेगे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने किया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी, धन प्रकाश अग्रवाल, देवी गोदियाल, राकेश अग्रवाल, नागेद्र उनियाल, नीरज अग्रवाल, सलीम अहमद, अनिल गुप्ता, राज कुमार, अनंत प्रकाश, शिव अरोड़ा सहित मसूरी के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, छात्र व शिक्षक आदि मौजूद रहे।

You may have missed