April 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

गढवाली फिल्म पितृकुड़ा का क्लाइमेक्स सीन नायक व नायिका पर फिल्माया गया।

मसूरी : पहाड़ की लोक संस्कृति पर बन रही गढवाली फिल्म पितृकुड़ा की अंतिम दौर की शूटिंग मसूरी के एक होटल में आयोजित की गई। पितृों के आशीर्वाद से फिल्म के नायक जतिन की खोई हुई धन दौलत और मान सम्मान पुनः उसे वापस प्राप्त हो जाता है और उसका टूटा हुआ घर पुनः बस जाता है। गढ़वाली फीचर फिल्म पितृकुड़ा का क्लाइमेक्स सीन मसूरी में एक होटल में नायक नायिका पर फिल्माया गया।
विदित हो कि निर्देशक प्रदीप भंडारी के निर्देशन में गत एक माह से फिल्म पितृकुड़ा की शूटिंग गढ़वाल के अनेक स्थानों पर चल रही थी। यह फिल्म गढ़वाल की अनूठी रश्म पितृकुड़ा पर बन रही है। जिसमें परिवार के दिवंगत व्यक्ति के नाम से एक लिंग गांव में बनें मंदिर रूपी पितृकुड़ा में स्थापित कर दिया जाता है। भंडारी ने बताया कि फिल्म पूरी शूटिंग पूरी हो चुकी है और 3 नवम्बर को प्रदेश के सिनेमा हालों में प्रदर्शित होगी।

फिल्म में सहायक निर्देशक विजय भारती और कैमरामैन नागेन्द्र प्रसाद सहित फिल्म के मुख्य कलाकारों में नायक शुभ चंद्रा, नायिका शिवानी भण्डारी, राजेश जोशी, पदम गुसाईं, गम्भीर जयाडा, सुषमा व्यास आदि प्रमुख हैं।