मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने पर्याप्त बसे संचालित करने हेतु दिया ज्ञापन।

मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को उप जिलाधिकारी मसूरी के माध्यम से ज्ञापन देकर मांग की है कि मसूरी देहरादून मार्ग पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा बढ़ाई जाय ताकि पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सके व उन्हें घंटो लाइन में खड़ा न होना पडे़।
मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में कहा गिया है कि देहरादून और मसूरी अड्डे पर बसों की कमी से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है, ऐसे में यात्रियों का सफर सुहाना होने की बजाय कठिनाइयों भरा होता जा रहा है। पर्यटक पूरे देश से उत्तराखंड घूमने आ रहे हैं, परंतु बस संचालन की कमी से सभी परेशान हैं और मजबूरी में अपनी यात्रा पूरी नहीं कर पाते और उत्तराखंड भ्रमण सें चूक जाते हैं तथा गलत संदेश लेकर अपने घर जाते हैं। वहीं बसों की कमी के कारण स्थानीय लोगों को भी घंटों बस के लिए लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। दिन के समय में बस अड्डे पर लोगों की भारी भीड़ होती है। पर्यटक अपने गंतव्य की तरफ जाने के लिए बस अड्डे पर पहुंचते हैं, मगर यहां पर बसों की कमी के कारण पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों का समय खराब होने के साथ ही उन्हें मर्गी से भी दोचार होना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों को अपने घरों तक जाने में खासी परेशानी होती है, क्योंकि बसों की भारी कमी है, सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्ग व महिलाओं को होती है। बस के आते ही बस पूरी भर जाती है और महिलाओं एवं बुजुर्गो को बस पकड़ने में परेशानी होती है। देहरादून और मसूरी बस अड्डे पर समस्याओं का अंबार है। यहां यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिलतीं, जैसे कि पीने का पानी व बैठने की व्यवस्था इत्यादि। यहां पर बने सुलभ शौचालय की स्थिति बहुत ही खराब है। ऐसे में यात्रियों खासकर महिलाओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। पर्यटन नगरी आने वाले बस स्टैंड की दशा अत्यंत दयनीय है वहां पर सुधार की जरूरत है। मांग की गई कि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करवाने को निर्देश दे ताकि देहरादून मसूरी रूट पर कम से कम 20 बसों का संचालन अतिरिक्त रूप से किया जाय ताकि पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को सुविधा मिल सके। ज्ञापन देने वालों में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा व कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल हैं।