मसूरी – लाल टिब्बा में तीसरे दिन भी बर्फबारी, पर्यटक ले रहे जमकर आनंद।
मसूरी : पर्यटन नगरी में तीसरे दिन भी लगातार लाल टिब्बा क्षेत्र में बर्फबारी होती रही जबकि शहर में अभी तक बर्फ नहीं जमी है जिससे लोगों में निराशा है।
इस बार मसूरी शहर में बर्फ बारी न होने से लोगों में हताशा है जबकि लाल टिब्बा में लगातार हिमपात हो रहा है जिसके कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों ने लाल टिब्बा का रूख किया। व बर्फ का जमकर आनंद लिया। लाल टिब्बा के चार दुकान, लाल टिब्बा, आईटीएम, सिस्टर बाजार में जमकर तीन दिनों से बर्फ बारी होने से सड़कों सहित छतों पर पर बर्फ जम गई है जिसका पर्यटक पूरा आनंद ले रहे हैं वहीँ हाथी पांव क्षेत्र में भी बर्फ पड़ रही है। इसी के साथ ही धनोल्टी, बुरांसखंडा, व सुवाखोली में लगतार हिमपता होने से बर्फ के ढेर लग गये है व यातायात बाधित हो गया है। जिसे खोलने के लिए प्रशासन ने जेसीबी लगा रखी है।