August 30, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना में हुआ खिलाडियों का चयन।

मसूरी : प्रदेश के मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र मसूरी स्तर पर विभिन्न आयुवर्ग 8 वर्ष से 14 वर्ष के बालक व बालिका की प्री सैट परीक्षण की छह प्रतियोगिताएं संपन्न हुई संयोजक विद्यालय घनानंद राजकीय इंटर कालेज मसूरी एवं सेंट लारेंस हाई स्कूल मसूरी में संपन्न हुई।


प्रतियोगिता मे ंनगर क्षेत्र मसूरी के विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तर पर प्रतिभाग हेतु भेजा जायेगा। बालक वर्ग 9 से 10 वर्ष में अभय सेंट लारेंस, आरीब अंसारी मसूरी गर्ल्स, 10 से 11 वर्ष में सुमित सेंटलारेंस, अभिमन्यु राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय किताबघर, वेदांश बिष्ट सेंट क्लियर्स, 11 से 12 आयुवर्ग में सौरभ सेंट लारेंस, हिमांशु घनानंद, तबिश राजकीय प्राथमिक विद्यालय लंढौर छावनी,12 से 13 आयुवर्ग में कार्तिक सेंट लारेंस, प्रियांशु आर्या घनानंद, विशेष आरएनबी, 13 से 14 आयुवर्ग में कृष्णा सेंट लारेंस, पारस मन्यूडा घनानंद, आदित्य पंवार सेंट लारेंस, बालिका 8 से 9 आयुवर्ग में जोया सनातन धर्म, साफिया सनातन धर्म, प्रियंका मसूरी गर्ल्स, 9 से 10 आयु वर्ग में रंजना सनातन धर्म, 10 से 11 में ऋषिका राउमा किताबघर, आरूषि घनानंद, साईना सनातन धर्म, 11 से 12 में आरूषि सनातन धर्म, पायल, अक्षरा सेंट लारेंस, 12 से 13 में सिद्धिका सेंट लारेंस, दीपाशी सेंट लारेंस व समना घनानंद, 13 से 14 में शिवानी सनातन धर्म, प्रियंका सनातन धर्म व मानवी कोयला घनानंद शामिल हैं। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सभी विद्यालयों के व्यायाम शिक्षकों ने सहयोग किया। जिसमें सेमुअल चंद्र, प्रदीप नौटियाल, शैलेंद्र बिष्ट, कविता नेगी, मंजू थापा, परविंदरावत, विमल रावत, नासिर हुसैन, संजीव जोशी, शिखा नेगी, अनिल कुकरेती, राजीव जोशी आदि थे इस मौके पर पर्यवेक्षक जिला क्रीड़ा कार्यालय से प्रदीप सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *