July 6, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – अधिष्ठापन समारोह में लायंस क्लब मसूरी हिल्स व एलएनएस क्लब मसूरी हिल्स की नई कार्यकारणी अधिष्ठापित।

मसूरी : लायंस क्लब मसूरी हिल्स एवं एलएनएस क्लब मसूरी हिल्स का अधिष्ठापन समारोह शहर के लाइब्रेरी स्थित एक होटल में आयोजित किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, इस मौके पर उन्होने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया व अधिष्ठापन अधिकारी एमपीएस खुराना ने लायंस क्लब एवं एलएनएस क्लब मसूरी हिल्स की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।


लायंस क्लब मसूरी हिल्स एवं एलएनएस क्लब मसूरी हिल्स के अधिष्ठापन समारोह में अधिष्ठापन अधिकारी एवं पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन एमपीएस खुराना ने लायंस क्लब एवं एलएनएस क्लब की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने की अपील की। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब ने समाज में हमेशा रचनात्मकर कार्य किया है। कोरोना काल में लायंस क्लब ने शानदार कार्य किया, कहा लायंस क्लब ने स्वास्थय शिविर, पौधारोपण, सहित विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया, कहा लायंस क्लब समाज में जहां उनकी जरुरत होती है वहां सेवा कार्य करता है, उन्होने नई टीम को शुभकामनाएं और बधाई दी। इस मौके पर लायंस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष अनुज तायल ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी मिली है उसका पूरी क्षमता के साथ निर्वहन करेगें, साथ ही क्लब के सामाजिक कार्यों के लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश रहेगी, इस मौके पर उन्होने वर्षभर के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर लायंस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष अनुज तायल ने मुख्य अतिथि कैेबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भगवान श्री गणेश दी प्रतिमा भेंट की। लायंस क्लब मसूरी हिल्स की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष अनुज तायल, सचिव आर एन माथुर और कोषाध्यक्ष रविन्द्र गोयल बनाए गए साथ ही एलएनएस क्लब की अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल, सचिव निधि बहुगुणा और कोषाध्यक्ष निशु गुप्ता को बनाया गया। इस अवसर पर रीजनल गवर्नर सरताज रवींद्र जैन, रीजन चेयरमैन राजेंद्र बिष्ट, निर्वतमान अध्यक्ष राजीव गोयल, मदन मोहन शर्मा, माधुरी शर्मा, रजनी पंवार, रीजन चौयरमैन राजेन्द्र सिंह बिष्ट, राजीव प्रकाश, संदीप अग्रवाल, शिव अरोङा, मधुलिका माथुर, ए एस पंवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, सभासद अरविंद सेमवाल, अनीता सक्सेना, राजन विरमानी, विनोद जैन, वीरेन्द्र राणा, शशि रावत, नीमा कांत सहित अन्य लोग मौजुद रहे।

कार्यक्रम में पहुचने से पहले भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल सहित कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया वहीं एक ज्ञापन देकर मांग की कि कंपनी बाग का नाम बदलकर अटल पार्क रखा जाय व वहां पर उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *