मसूरी – पालिकाध्यक्ष ने बुलाई बैठक, जाने वजह।
मसूरी : मालरोड पर पेयजल निगम के तत्वाधान में पाईप लाइन बिछाने के लिए पूरी मालरोड को खोद दिया गया है जिसके कारण आम लोगों सहित पर्यटकों को भारी परेशानी उठानी पर रही है। इस संबंध में लगातार पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों से शिकायतें मिल रही हैं जिस पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने दो मार्च 22 को नगर पालिका परिषद की विशेष बैठक बुलाई है।
नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने दो मार्च को पेयजल निगम द्वारा बिछाई जार रही पेयजल लाइन से हो रही परेशानी को देखते हुए विशेष बैठक बुलाई है। अध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि इस खुदाई से पर्यटन नगरी मसूरी की देश प्रदेश में नकारात्मक छवि प्रचारित हो रही है व लगातार शिकायतें भी मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल निगम को पालिका ने इस कार्य हेतु निःशुल्क अनुमति प्रदान की थी लेकिन अनापत्ति में दी गई शर्तों का पेयजल निगम पालन नही कर रहा है। वहीं कार्य की गति धीमी होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालरोड पर खुदान के दौरान मलवा भी सड़कों पर छोडा जा रहा है। तथा खोदी गई मालरोड के पुनः निर्माण में अनावश्क विलंब किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पूर्व में भी पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी जिसमें मानक तय किए गये थे लेकिन उन्होंने मानकों की अनदेखी कर उसके अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। वहीं जिन स्थानों पर पैच वर्क किए गये वह गुणवत्ता विहीन हैं। क्यों कि पालिका के नगर अभियंता ने निरीक्षण में पाया कि लोक निर्माण विभाग के निर्धारित मानकों के अनुरूप पैच वर्क नहीं किया गया। तथा जहां पैच लगाये गये हैं वह शीघ्र ही क्षतिग्रस्त हो गये हैं। सड़क खुदान में जो मलवा निकल रहा है उसके विलंब से निस्तारित किया जा रहा है, जो कि पर्यावरण की दृष्टि से भी उचित नहीं है। इस पर पालिका ने विशेष बैठक बुलाकर इसकी समीक्षा की जायेगी व जरूरत पड़ी तो पेयजल निगम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि विशेष बैठक में अधिशासी अभिंयता पेयजल निर्माण निगम, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है।