मसूरी – सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज ने मनाया पारंपरिक फूलदेई पर्व।

मसूरी : सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में उत्तराखंड का पारंपरिक पर्व फूलदेई उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं ने टोकरी में फूल एकत्र कर विद्यालय की देहरी व कक्षा कक्षों के डाल कर पर्व को मनाया वहीं रैली निकाली व पोस्टर, निबंध व पुष्प सज्जा प्रतियोगिता का आयोेजन भी किया गया।
सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित फूलदेई पर्व धूमधाम से पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका ऋतु रतूड़ी ने छात्राओं को फूलदेई अर्थात फूल संक्रात व इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर छात्राओं ने लंढौर बाजार क्षेत्र में फूलदेई पर्व पर विद्यालय की छात्राओं व शिक्षिकाओं ने छम्मा देई फूल देई का पारंपरिक गीत गो हुए रैली निकाली। वहीं विद्यालय में छाात्राओं के बीच पोस्टर, निंबंध व पुष्प सज्जा प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. नम्रता श्रीवास्तव, कविता नेगी, रेखा मलासी, रश्मि भटट, नीरज, नीता गुप्ता, कांति तोमर, सुनीता भटट, रश्मि बिष्ट सहित शिक्षकाएं भी मौजूद रही।